Sunday 16 April 2017


     लघु कविता 

सबसे कठिन होता है

दूसरों को समझा पाना आसान तो नहीं
मगर इतना कठिन भी नहीं होता।
दूसरों को भाषण देना आसान तो नहीं
मगर इतना कठिन भी नहीं होता ।
दूसरों को न्याय&अन्याय समझाना आसान तो नहीं
मगर इतना कठिन भी नहीं होता ।
इस संसार में सबसे कठिन होता है
सबकुछ समझकर सवयं पर लागू करना ।
दीपक बन स्वयं को जलाकर
दुनिया को रोशन करना ।
कठिनाईओं की परवाह न करके
ज्योति पुंज बनकर मार्गदर्शक बनना ।



1 comment: