Tuesday 30 May 2017

कविता - ज़िन्दगी

कविता
ज़िन्दगी

कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
ये ज़िन्दगी है साहब 
बड़े ही रंग दिखाती है

ज़ुबान से निकले एक शब्द से ही
परायों को अपना व अपनों को पराया बनाती है
ये ज़िन्दगी है साहब 
बड़े ही रंग दिखाती है

कभी अहम के नाम पर 
तो कभी आत्मसम्मान के नाम पर
एक ज़रा सी गलतफहमी भी
हमें अपनों से दूर करवा जाती है
ये ज़िन्दगी है साहब 
बड़े ही रंग दिखाती है

कभी खुद को एक तुच्छ प्राणी
तो कभी महाराजा महसूस करवाती है
कभी भरा पूरा परिवार
तो कभी तन्हा बना जाती है
ये ज़िन्दगी है साहब 
बड़े ही रंग दिखाती है

- स्वर्ण दीप बोग़ल

Monday 29 May 2017

कविता - अभी बस लगने ही लगा था

कविता 
अभी बस लगने ही लगा था

भी बस लगने ही लगा था कि 
मनु द्वारा स्थापित वर्ण व्यवस्था 
गुज़रे समय की बात है

अभी 
बस लगने ही लगा था कि 
जात पात की घृणित मानसिकता 
हम लगभग भूल चुके हैं

अभी बस लगने ही लगा था कि 

बाबा साहेब द्वारा शुरू किये गए  
समाजिक आधार पर आरक्षण की हमें
अब ज़रूरत नहीं है। 

अभी बस लगने ही लगा था कि

सबको शिक्षा और कार्य 
योग्यता के आधार पर ही मिलना चाहिए। 

अभी बस लगने ही लगा था कि  

जाति के आधार पर,
खुद को श्रेष्ठ और दूसरों से घृणा,
किस्से कहानियों की बातें हैं। 

अभी बस लगने ही लगा था कि

ऊँच नीच और भेदभाव छोड़,
दलितों व स्वर्णों को 
बराबर इंसान समझा जाता है।   

मगर बीते दिनों कुछ घटनाओं ने,  

दिल में बहुत पीड़ा पहुंचाई है। 
ज़ात-पात की ज़हरीली हवा, 
जब फिर से किसी ने जलाई है। 

राजनीति के तो चूल्हे जल रहे हैं,
और दोनों तरफ के घरोंदे जल रहे हैं,
बैर व घृणा के जब नकाब हट चुके हैं,  
दोनों ओर से जब तीर खिंच चुके हैं,
जात पात बीते ज़माने की बात है,
यह अब लग नहीं पा रहा है।  

 स्वर्ण दीप बोगल


Friday 26 May 2017

#MovieReview #HindiMedium (2017)


Today we are herewith the review of #HindiMedium (2017), one of the movie released last week. The movie is directed by Pyar Ke Side Affects fame director Saket Choudhary and has Irfan Khan, Pakistani Actress Saba Qamar & Deepak Dobriyal in lead roles. The movie made a statement on Education system prevailing in our society moreover, it also projects the dominance of English and situation our national language HINDI. In whole, movie made a point, exposing the inadequacies and loopholes in our education system.

PLOT:
Raj Batra (Irrfan Khan), a desi delhiite runs a famous clothes store in Chandni Chowk where he sells original copies of famous designers of the country, and his wife Mithu (Saba Qamar), working out to angrizify their lifestyle so that their daughter Pia (Dishita Sehgal) got enrolled in one of the premier schools of Delhi. They have money in their kitty, but there is a big problem which is their Hindi language and the snobby elites doesn’t let the Hindi speaking ones to fit in there.

When they are not able to get their child admitted in the English Medium Schools inspite of moving to posh Vasant Vihar and their special coaching from the expert, they even applied in the poor quota seats fraudulently, and move into the poor settlements with rags. Here they met Shyam Parkash (Deepak Dobriyal), who helps them in many ways and ironically teaches them many lessons for life.

ANALYSIS:
Hindi Medium hit the right spot by picking up the issue of situation or environment created by the English Medium or Private or I can say Corporate Schools in the minds of young couples that they are the only saviours of the futures of their kids. In this backdrop the situation of the Govt. or Public Sector Schools is getting deteriorated due to one reason or another.

The film questions the society which considers English as a parameter for judging people and people speaking our national language i.e. Hindi are not taken seriously and made to feel inferior.

I can say that the film delivers the serious message in garb of humour and comedy. The dilagues are funny and entertaining but the plot is somewhat predictable especially towards the end. Some scenes in the film are bit dramatic too, but overall its entertaining and draws so much reality that many can relate to them.  Music is also good.

WHAT’S GOOD:
The movie with a social quotient is a treat to watch.

NOT GOOD:
Some overdramatic scenes which is obvious from Bollywood.

STAR PERFORMANCES:
Irrfan Khan impresses once again his super performance. Pakistani actress Saba Qamar is also impressive as a dominating wife and a mother who is desperate to ensure good education for her daughter so that she does not lag behind in the rat race. Amrita Singh plays a strict but corrupt headmistress quite perfectly. Deepak Dobriyal is also spot on with his performance as a poor but helping others like a person.

FINAL WORDS:
This is a film with which every Indian student and parent will be able to relate to and also makes a statement on situation of our national language HINDI.

My ratings for this movie is 3.5 out of 5 stars.


So keep following the page, good day till the next review

Thursday 25 May 2017

कविता - महिला सशस्तीकरण हो रहा है

कविता 

महिला सशस्तीकरण हो रहा है 

जीवन के हर क्षेत्र में 
पुरुषों को चुनौती देते देख 
अपने घरेलु कर्त्तव्यों को निभाने के बावजूद 
लगन और दक्षता से कार्य करते देख 
यकीन होने लगता है के 
महिला सशस्तीकरण हो रहा है 

किसी संगठन के प्रमुख के रूप में 
किसी बुद्धिजीवी के रूप में 
या किसी जिम्मेदार पद पर देख 
आधे ज़मीनो आसमाँ की मालिकों को 
अपने हकों के लिए लड़ते देख
यकीन होने लगता है के 
महिला सशस्तीकरण हो रहा है 

मगर जब बाजार व समाज आज भी 

महिलाओं को वस्तु मानता है 
मगर जब आज भी 
पुरुषों व महिलाओं के कामों
के बीच रेखा खींची जाती है 
तो यकीन धुंधला होने लगता है के 
महिला सशस्तीकरण हो रहा है 

मगर जब अकेली बच्ची 
लड़की या औरत को देख 
लार टपकाई जाती है 
इंसानियत जब वहशियत बन जाती है
तो यकीन धुंधला होने लगता है के 

महिला सशस्तीकरण हो रहा है 


मगर फिर भी महिलाओं को 
हर क्षेत्र में आगे तो बढ़ना होगा 
अपने अधिकार और सम्मान 
समाज से पाने के लिए  लड़ना होगा 
तभी हम कह पाएंगे सच में 
महिला सशस्तीकरण हो रहा है 


 स्वर्ण दीप बोगल

Tuesday 23 May 2017

कविता - खुद से शुरू करना होगा

कविता 

खुद से शुरू करना होगा 


माना हालात नागवार हैं 
लोगों के चेहरों पर नकाब हैं 
माना झूठ और फरेब 
लोगों का धर्म ईमान हैं 
माना भरोसा तोड़कर 
आगे बढ़ने का चलन सरेआम है 
मगर इस दौर को कभी तो बदलना होगा 
किसी और से ना सही 
खुद से तो शुरू करना होगा 

माना मेहनत व ईमानदारी में 

किसी विरले का ही विश्वास है 
किसी तरह दिन कट जाएँ 
सभी को यही आस है 
माना चापलूसों की तूती बोले  
और निष्ठांवानो का बुरा हाल है
मगर इस दौर को कभी तो बदलना होगा 
किसी और से ना सही 
खुद से तो शुरू करना होगा 
ढृढ़ संकल्प करना होगा 
कर्म को धर्म मान 
निष्ठा मेहनत  व ईमानदारी 
की राह पर चलना होगा 


 स्वर्ण दीप बोगल

Saturday 20 May 2017

हम जानवर नहीं इंसान हैं

कविता

हम जानवर नहीं इंसान हैं

वैसे तो पशुओं में भी प्राण हैं
भूख प्यास और धूप छाओं
उनको भी लगती है हमारी तरह
मगर फिर भी 
वो जानवर और हम इंसान हैं

भूख प्यास और सांस लेना हमारा
पशुओं से मिलता तो है मगर
हमारी समझ और संयम ही तय करते है
की वो जानवर और हम इंसान हैं

वैसे तो हर अच्छी वस्तु हमें चाहिए
खाने पीने और उपयोग के लिए
पर नहीं चलाते हम जंगल का कानून 
उन्हें पाने के लिए 
क्योंकि हम जानवर नहीं इंसान हैं

पर अब लालच की पट्टी चढ़ा ली है हमने
मैं और मेरे का बोलबाला है
जिसकी लाठी उसकी भैंस अपनाकर 
भूल बैठे हैं कि हम जानवर नहीं इंसान हैं

- स्वर्ण दीप







Wednesday 17 May 2017

कविता - आलोचक

कविता  

आलोचक 

वो कहते हैं की तुम कच्चे हो 
दिल के अभी तक बच्चे हो 
कुछ जान नहीं पाते हो 
जो करते हैं तुम्हारी आलोचना 
उन्ही की प्रशंसा करते जाते हो 

मैंने कहा माना की हम कच्चे हैं 
समझ के भी शायद बच्चे हैं 
पर इतना तो समझते हैं की 
वह जो आलोचक समर्पित हैं 
झुठी चाटुकारिता से बचते हुए 
सत्य के वो रक्षक हैं 

आलोचना तो ज़रूरी है 
मैं के लिए और मेरे लिए 
बेहतर के लिए प्रगति के लिए 
व आलोचक के अस्तित्व के लिए 

 स्वर्ण दीप

Tuesday 16 May 2017

कविता - इक अदद दोस्त की कमी


कविता 

इक अदद दोस्त की कमी 

यूँ तो ज़िन्दगी चलती है 
मगर फिर भी इस दिल में 
इक अदद दोस्त की कमी अखरती तो है 
यूँ तो हँसते हैं कभी रोते हैं 
ज़िन्दगी के सीखे तरीके हैं 
मगर फिर भी 
खुशियां सांझा करने और 
तकलीफ में इक कन्धा ढूंढने को 
इक अदद दोस्त की कमी अखरती तो है

यूँ तो खाते हैं पीतें हैं 
भ्रमणों पे जाते हैं 
ज़िन्दगी के लुत्फ़ उठाते हैं
मगर फिर भी 
बिना काम घंटों गप्पें मारने को 
इक अदद दोस्त की कमी अखरती तो है

यूँ तो भरा पूरा परिवार है 
प्यार करने को नाज़ करने को 
यूँ तो संगी साथी हैं 
कार्यक्षेत्र में घर परिवार में 
बार करने को साथ चलने को 
मगर फिर भी इस दिल में 
इक अदद दोस्त की कमी अखरती तो है


 स्वर्ण दीप

Saturday 13 May 2017

कविता - मेरे आलोचक

कविता

मेरे आलोचक 

शायद चल ही न पाता 
मैं आलस का मारा 
मुझे चलाया था जिसने 
मेरे आलोचक ही थे 

किसी कोने में रहता 
मैं धूल सना
मुझे झाड़ा गर किसी ने 
मेरे आलोचक ही थे 

वो गिर गिर के उठना 
संभलकर के चलना 
सिखाया किसी ने 
मेरे आलोचक ही थे 

गिरा बिस्तर पे रहता 
मैं सोया पड़ा यूँ 
खोया अपने में रहता 
मुझे औरों से क्या
तोड़ी तन्द्रा थी जिसने 
मेरे आलोचक ही थे 

 स्वर्ण दीप  

#MovieReview #Meri Pyari Bindu (2017)

#MovieReview #Meri Pyari Bindu (2017)

After two week hangover of Baahubali 2, movies released this week and amongst them we are here with the review of one of them namely #MERI PYARI BINDU (2017). Made under the banner of Yash Raj films, directed by Akshay Roy with Ayushmaan Khurrana and Parineeti Chopra in lead roles, this movie is a confused and heartfelt love story.

ANALYSIS:
Entirely confused story of a young boy Abhimanyu Bubla Roy (Ayushmaan Khurrana), who is in love with a neighbouring girl Bindu (Parineeti Chopra) since their childhood but she as a confused personality leave him many a times during the story to achieve her goal of becoming singer. Filmmaker failed to show us that did Bindu achieved her goal after leaving Abhimanyu, or not.

Really poor script which goes nowhere with equally complimenting expressionless Bengali characters played by both the lead actors made the movie even worse to watch.

One serious problem with such types of love stories is that these are making the mockery of serious relations, commitments and even present marriages as biggest burden of life. No doubt marriages have lots of social obligations & responsibilities but showing marriages and serious relations in bad shape and promoting only casual relationships is truly murdering the Indian culture.

The movie looks like a complicated love stories of the present times that ends up becoming one after lots of problems but it is also not like that.

WHAT’S GOOD:
Music is the only thing which is tolerable in the movie.

NOT GOOD:
Weak or no script with no logic and Pakaau climax.

STAR PERFORMANCES:
One of the weakest ever performance of Parineeti with nearly no expression as a Bengali girl. Weak performance by Ayushmaan Khurrana as Abhimanyu Roy with no chemistry with Parineeti. However, his role of narrator is better than his role as a hero.

FINAL WORDS:
I have wasted my time and money, you can save both.

My ratings for this movie is 1.5 out of 5 stars.


So keep following the page, good day till the next review

Friday 12 May 2017

कविता - हमें याद है ये लगता तो नहीं

कविता 

हमें याद है ये लगता तो नहीं 

वो बचपन की मासूमियत
दोस्तों से झगड़ना वो रूठना मनाना 
किसी के पेड़ों से आम चुराना 
वो पापा से पीटना और मम्मी का बचाना 
गले से लगाकर प्यार से समझाना 
हमें याद है ये लगता तो नहीं 

वो दादी का हमको किस्से सुनाना 
मेहनत ईमान का पाठ पढ़ाना 
वो गुरूजी का आना व हमको समझाना 
सत्य व प्रेम की ताकत बताना 
एकता भाईचारे की मिसालें सुनाना 
वो देशवासियों व देश से प्रेम सिखाना 
हमें याद है ये लगता तो नहीं 

ये झूठों की दुनिया 
और पग पग पे धोखा 
ये अपनों से नफरत 
चढ़ी लालच की पट्टी
लाशों पे चढ़कर यहां होती हुकूमत 
फिर वो बचपन की मासूमियत
हमें याद है ये लगता तो नहीं 

 स्वर्ण दीप 

Monday 8 May 2017

श्रृंगार रस मैं कैसे लिख पाऊं

श्रृंगार रस मैं कैसे लिख पाऊं 

जब फैली है घटा काली 
चहुँ ओर अँधियारा है 
हर तरफ चीखो पुकार है 
और दर्द का बोलबाला है 
श्रृंगार रस मैं कैसे लिख पाऊं 

देश का अन्नदाता किसान 
जब आत्महत्या को मजबूर हुआ 
खाने को घटिया कहने पर जब 
जवान बर्खास्त हुआ 
सरहद पर लड़ने वालों के 
शवों से जब दुर्व्यवहार हुआ 
श्रृंगार रस मैं कैसे लिख पाऊं 

जब मैं और मेरा हावी है 
कुछ मुझपर भी और तुझपर भी 
जब लोभ और क्रोध भी हावी है 
कुछ तुझपर भी और मुझपर भी 
जब जान की कीमत कुछ भी नहीं 
वो मेरी क्या और तेरी क्या 
श्रृंगार रस मैं कैसे लिख पाऊं 


 स्वर्ण दीप 

सदियों से जीती आई हूँ

सदियों से जीती आई हूँ

कभी सम्मान के नाम पर]
तो कभी  नसीबों की दुहाई देकर]
कभी देवी बताकर 
तो कभी चरित्रहरण करके]
कभी बहुरानी बनकर]
तो कभी दहेज़ के लोभियों के हाथों जलकर]
कभी पिता] भाई या पति के सरंक्षण में]
तो कभी गिद्ध सी नज़रों के साये में]
सदियों से जीती आयीं हूँ

वेदना गर मेरी समझ सको तो]
इतना सा अहसान करो
हाड&मांस की हूँ मैं भी]
वस्तु जान न व्यवहार करो]
हर क्षेत्र में चुनौती देकर भी]
क्यों अबला कहलाई हूँ 
मेरी भी पहचान स्वयं की]
फिर क्यों बेटी] बहन या 
पत्नि ही कहलाई जाती हूँ 
हृदय में टीस लिए यह 
सदियों से जीती आयी हूँ 


   - स्वर्ण दीप