Saturday 5 August 2017

कविता - मेरा मित्र

कविता - मेरा मित्र

शिष्टाचार की न जिसे कभी परवाह
न जिसे फिक्र किसी आवभगत की
जो हमेशा मेरे साथ रहा, फिर भी
न उसको उम्मीद थी किसी ज़िक्र की

बस एक ही आवाज़ पे जो
दिन-रात भी सोचे बिना
बस दौड़ा ही चला आये
मैं बात कर रहा हूँ अपने मित्र की

मैं उसके दिल की समझूं
वो मेरे दिल की जाने
कड़वी-मीठी यादों से बना
यही आधार हमारी मित्रता का

अपनी-अपनी पारिवारिक
जटिलताओं से जूझने के बावजूद
जो सदा चट्टान की तरह स्थिर रही
मैं बात कर रहा हूँ उस मित्रता की

-स्वर्ण दीप बोगल

3 comments:

  1. Such a bful poem on the friendship day....bleesed to have a friend like you...may this bond grows with time....nd hats off to u for bful writing...

    ReplyDelete
  2. friendship is beyond the relations of give and take. Its just pious and beautiful........ Happy friendship day

    ReplyDelete
  3. No words to describe true and beautiful bond of friendship.

    ReplyDelete